- महत्वपूर्ण संचिका, पंजी आदि की जांच कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
- सरकारी रिकॉर्ड और दस्तावेजों का संधारण सुनिश्चित करने के निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने टाटा लीज, खेल एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया और कार्यालय में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी की जांच की और निर्देश दिए कि कार्यालय की कार्य संस्कृति में सुधार लाने के लिए समय पर कार्यों का निष्पादन किया जाए और सभी दस्तावेज़ अद्यतन रखें. इसके साथ ही सभी कार्यालयों में बायोमीट्रिक उपस्थिति प्रणाली को अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट का “पोषण युक्त बचपन एवं कुपोषण विरोध” अभियान, बिष्टुपुर में पोषाहार वितरित
जिला दण्डाधिकारी ने कार्यालय के महत्वपूर्ण रिकॉर्ड का निरीक्षण किया, जिसमें आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, सीएनसी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, इंडेक्स रजिस्टर आदि शामिल थे. उन्होंने कार्यालय के लिपिक से संचिकाओं की जांच की और पाई गई कमियों को सुधारने के निर्देश दिए. साथ ही सरकारी नियमावली के तहत संचिकाओं का सही तरीके से संधारण करने और सरकारी राशि से क्रियान्वित योजनाओं, व्यय और सामग्रियों के उचित तरीके से रिकॉर्ड रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक संजीव सरदार के प्रयास से कैंसर पीड़ित का हो सकेगा इलाज
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की स्थिति की भी जांच की और कर्मचारियों को कार्यावधि का समुचित उपयोग करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कार्यालय में कार्यों के बंटवारे को लेकर जानकारी ली और कर्मचारियों से कार्यों के समय पर निष्पादन करने की अपेक्षाएँ जाहिर की. इस दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एडीसी, निदेशक एनईपी, कार्यपालक दण्डाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.