- 2912 लाभुकों की पहचान, सभी प्रखंडों को तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिले में चल रही ‘मइयां सम्मान योजना’ के तहत लाभुकों की सूची में संभावित अनियमितताओं को लेकर गंभीर चिंता जताई है. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को आदेश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लाभुकों की सूची की गहनता से जांच करें और तीन दिनों के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंपें. जांच के दौरान यह पाया गया कि कई लाभुकों के नाम एक ही बैंक खाता संख्या से जुड़े हुए हैं, जो योजना के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है. इस पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : 132 केवी लाइन के पोल से लटका मिला युवक, बिजली काट कर उतारा गया शव
विभिन्न प्रखंडों में फर्जी लाभुकों की पहचान, कार्रवाई की तैयारी
‘मइयां सम्मान योजना’ के तहत 2912 लाभुकों ने एक ही बैंक खाते से दो या उससे अधिक बार योजना का लाभ लिया है. इसमें विभिन्न प्रखंडों में अनियमितताओं की पहचान की गई है, जैसे कि चाकुलिया अंचल से 10, धालभूमगढ़ से 81, मुसाबनी से 97, बहरागोड़ा से 99 और डुमरिया से 111 लाभुक शामिल हैं. इसके अलावा, पटमदा, गुड़ाबांदा, चाकुलिया, बोड़ाम, घाटशिला, मानगो, गोलमुरी, जमशेदपुर और पोटका प्रखंडों में भी लाभुकों की संख्या का खुलासा हुआ है. यह स्पष्ट किया गया है कि योजना का लाभ केवल पात्र महिलाओं को ही मिलना चाहिए और इसमें किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : परियोजना क्षेत्र में अवैध कोयला व्यापार का साम्राज्य, काले हीरे का कारोबार जोरों पर
नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने स्पष्ट किया कि जो लाभुक फर्जी पाए जाएंगे, उनके नाम सूची से हटा दिए जाएंगे और उनसे राशि की वसूली की जाएगी. इसके अलावा, यदि किसी कर्मी या पदाधिकारी की लापरवाही या संलिप्तता सामने आती है, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने नागरिकों और लाभुकों से अपील की है कि वे योजना के तहत सही जानकारी प्रदान करें और किसी भी अनियमितता की जानकारी मिलने पर प्रशासन को सूचित करें.