- गोलमुरी, जुगसलाई और घाटशिला में लंबित शिकायतों पर जताई नाराजगी
- सभी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए दिए सख्त निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने झार जल पोर्टल पर प्राप्त पेयजल से संबंधित शिकायतों की समीक्षा की. मित्तल ने पाया कि गोलमुरी सह जुगसलाई और घाटशिला में पेयजल संबंधी समस्याएं लंबित हैं, जिसे लेकर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की. उपायुक्त ने सभी जेई को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का समाधान पांच दिनों के भीतर किया जाए ताकि जिलेवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए सुनिश्चित किया कि शिकायतों का समाधान त्वरित और प्रभावी रूप से किया जाए.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : कपाली पुलिस ने 11 वर्षों से फरार चल रहे चोरी के आरोपी छोटू पगला को दबोचा
उपायुक्त ने लंबित शिकायतों पर की कड़ी नजर
पिछले 15 दिनों में पूर्वी सिंहभूम जिले से कुल 787 पेयजल संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 588 का समाधान कर लिया गया है. इन शिकायतों में चापाकल मरम्मती से संबंधित 545 आवेदन, लघु जलापूर्ति योजना से संबंधित 171, वृहद जलापूर्ति से संबंधित 22, पाइपलाइन लिकेज 6, जलापूर्ति से संबंधित 28, जल गुणवत्ता से संबंधित 3, शौचालय और स्वच्छता से संबंधित 3 और अन्य 10 शिकायतें शामिल हैं. उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे झार जल पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज कराएं, ताकि समयबद्ध रूप से समस्या का समाधान किया जा सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कीताडीह गुरुद्वारा में सम्मानित हुए विधायक और झामुमो नेता डॉ संधू
शिकायतों के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें
उपायुक्त श्री मित्तल ने जिलेवासियों से टोल फ्री नंबर 1800-3456-502 और 94701-76901 पर कॉल करने या ईमेल [email protected] द्वारा शिकायत दर्ज कराने की अपील की. इन नंबरों पर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक पेयजल से संबंधित समस्याओं की शिकायत की जा सकती है. पेयजल संबंधित शिकायतों में चापाकल मरम्मती, जल स्तर कमी, जल गुणवत्ता, लघु जलापूर्ति योजना, वृहद जलापूर्ति योजना, जल गुणवत्ता, स्वच्छता से संबंधित समस्याएं और शौचालय मरम्मती आदि शामिल हैं. यह कदम सुनिश्चित करेगा कि जिलेवासियों को समय पर समाधान मिले और पानी की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो.