1 से 30 सितम्बर तक मनाया जा रहा पोषण माह, पोषक आहार, स्वच्छता, पोषण सम्बन्धी सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देना उद्देश्य : उपायुक्त
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोषण अभियान के तहत राष्ट्रीय पोषण माह 01 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय परिसर से पोषण जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि जागरुकता रथ जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों और गांवों में घूम-घूमकर महिलाओं और बच्चों को पोषण के बारे में जागरूक करेगा। रथ के माध्यम से पोषण संबंधी जानकारी प्रदान करना और स्वस्थ आहार, स्वच्छता और पोषण संबंधी सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देना उद्देश्य है।
महिलाओं और बच्चों के लिए उचित पोषण जरूरी
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने इस अभियान में सभी हितधारकों से सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील किया। उन्होंने कहा कि पोषण का हमारे बच्चों और महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य और विकास पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। उन्होने सभी से बच्चों और महिलाओं के अच्छे पोषण को सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया । कहा कि महिलाओं और बच्चों के लिए पोषण काफी जरूरी है। महिलाओं के गर्भावस्था के दौरान और शिशु के जन्म लेने के बाद पोषण का काफी महत्व है। शिशु के जन्म लेने के छह माह तक स्तनपान और उसके बाद खान-पान उच्च पोषक तत्व से भरपूर रखना चाहिए। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका महिलाओं को जागरूक करती हैं। इस अवसर पर सभी ने पोषण शपथ लिया तथा हस्ताक्षर अभियान में शामिल होते हुए जिला को कुपोषण मुक्त बनाने, स्वस्थ व खुशहाल बचपन, गर्भवती व धात्री माताओं को उचित पोषाहार हेतु जागरूक करने का संकल्प लिया।