फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के स्वच्छता पर शहर के विभिन्न स्कूल के बच्चों ने एक पुस्तक लिखी है. जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्णा कुमार और जुस्को के अधिकारी ने पुस्तक का अनावरण किया. इसे लेकर बच्चों में खुशी की लहर है. नगर आयुक्त ने कहा कि देश में स्वच्छता पर स्कूल के बच्चों द्वारा लिखी गई पुस्तक देश का पहला पुस्तक है जिसे स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने में काफी सहुलियत मिलेगी. उप नगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने कहा कि बच्चों द्वारा लिखी इस पुस्तक में कोई भी व्यक्ति स्वच्छता के बारे में आसानी से समझ सकेंगे, साथ ही शहरवासी स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नव वर्ष के आगमन को लेकर सिटी इन ने शुरू की तैयारी
उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों द्वारा लिखी इस पुस्तक से कोई भी व्यक्ति स्वच्छता के क्या-क्या फायदे हैं इसे समझ सकेगा. साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूक भी होगा. उन्होंने कहा कि बच्चों ने इसमें सरल भाषा का प्रयोग किया है, ताकि किसी भी व्यक्ति को स्वछता के प्रति आसानी से जागरूक कर सकेगा, साथ ही कृष्णा कुमार ने शहरवासियों से भी अपील की है कि आप अपने शहर गली और मोहल्ले को साफ सुथरा रखें ताकि आप भी बीमारियों से अपने और अपने परिवार की रक्षा कर सकें. उन्होंने शहरवासियों से स्वच्छ और प्लास्टिक के बने उत्पादों को इग्नोर करने की भी अपील की है.