जमशेदपुर।

गोलमुरी थाना इलाके के देवन बगान में सोमवार सुबह जमीन में कब्जे को लेकर मारपीट की घटना घटी. क्षेत्र के दबंग देवन प्रसाद और उनके बेटों रौशन, राजा एवं आठ दस लोग नीलू के खिलाफ मारपीट का मामला फिर से थाना पहुंचा हैं. शिकायतकर्ता अभिषेक कुमार प्रसाद के मुताबिक सुबह 7.45 बजे उपरोक्त लोगों ने पिता, मुझसे मारपीट की. मां लक्ष्मी नारायण प्रसाद एवं बहन के साथ अभद्र व्यवहार किया. पिता को जान मारने की धमकी दी.

यह पहली बार नहीं हुआ है. गत वर्ष 11 अक्टूबर को भी इन्होंने मारपीट की थी. तब शिकायत के बाद थाना से आश्वासन मिला था कि अब कुछ नहीं होगा. हालांकि तब भी इन लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई. यह विवाद बार बार घर के पास खाली जमीन में कब्ज़ा को लेकर उठता है. देवन प्रसाद कई सालों से तंग करते आये हैं. इस बार समोसे बेचने वाले नीलू को लेकर ये लोग आये. नीलू को उक्त जमीन देवन प्रसाद बेचना चाह रहा है. जहां मेरी मां से नीलू ने विवाद किया और सभी मिलकर मारपीट करने लगे. सभी हरवे हथियार से लैश थे. घर में तोड़फोड़ भी की.

सभी ने जान मारने की धमकी दी और कहा कि शहर में रहने नहीं देंगे. यह तीसरी बार हुआ है. अगर उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती है और परिवार के सदस्यों के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदार देवन उसके दोनों बेटे राजा, रौनक और नीलू ही होंगे. बता दें कि देवन बगान में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जमीन को बेचा गया है. अब लक्ष्मी प्रसाद की जमीन को बेचना चाह रहे हैं, जिस कारण विवाद बना हुआ है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version