• कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जैक द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संचालन के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. इस कड़ी में धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने कॉपरेटिव कॉलेज में इंटर परीक्षा कक्षों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही, केंद्राधीक्षकों और परीक्षा में लगे अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ परीक्षा संचालित करने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें Giridih : स्वस्थ आहार vs जंक फूड पर जागरूकता नाटक आयोजित, बच्चों को किया गया प्रेरित

परीक्षा कक्षों में कदाचार से निपटने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश

अनुमंडल पदाधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि परीक्षा कक्षों में कोई भी परिक्षार्थी मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हेडफोन या अन्य प्रतिबंधित उपकरण नहीं लाएगा. उन्होंने परीक्षा केंद्र के शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे छात्रों की अच्छी तरह से जांच करें और तब ही उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने दें. इस तरह से परीक्षा कदाचार मुक्त और पारदर्शी रूप से संचालित की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version