• इनर व्हील क्लब और रोट्रैक्ट क्लब द्वारा आइकॉन पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन और रोट्रैक्ट क्लब ऑफ आरके महिला कॉलेज ने मिलकर आइकॉन पब्लिक स्कूल, सिहोडीह में “स्वस्थ आहार vs जंक फूड” विषय पर एक जागरूकता नाटक का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्राचार्य और पीडीसी पूनम सहाय के सम्मान से हुई. इसके बाद बच्चों के लिए “स्वस्थ आहार” पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया. रोट्रैक्ट क्लब के सदस्यों ने एक प्रेरणादायक नाटक प्रस्तुत किया, जो यह दर्शाता था कि भोजन हमारे जीवन को किस प्रकार प्रभावित करता है.

इसे भी पढ़ें  : Ranchi : झारखंड के सरकारी शिक्षकों के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देंगे टैबलेट

स्वस्थ जीवनशैली की ओर कदम बढ़ाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया

कार्यक्रम में पीडीसी पूनम सहाय ने स्वस्थ आहार के महत्व पर विशेष संवाद दिया. इस दौरान इनर व्हील क्लब की ओर से बच्चों के बीच सहजन और संतरे वितरित किए गए, जिससे उनमें पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ी. साथ ही, रोट्रैक्ट क्लब के सदस्यों को क्लब बैगेज टैग्स देकर प्यार और सम्मान का प्रतीक भेंट किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सोनाली तारवे और रोट्रैक्ट क्लब की अध्यक्ष शांभवी रॉय का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस अवसर पर क्लब संस्थापक पीडीसी पूनम सहाय, कोषाध्यक्ष स्मृति आनंद, मनीषा कपीस्वे, रोट्रैक्ट सचिव सोनम, शिक्षकगण और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version