• मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल से सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा डिजिटल उपकरण

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड सरकार ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक नई पहल की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 फरवरी को राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को टैबलेट देने जा रहे हैं. हालांकि, यह टैबलेट उन शिक्षकों को दिया जाएगा जिनके स्कूलों में 30 से ज्यादा छात्र हैं. इस योजना के तहत 28,945 स्कूलों को चुना गया है. सरकार का उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल लिट्रेसी से जोड़ना और ऑनलाइन रिपोर्टिंग के कार्यों को सरल बनाना है.

इसे भी पढ़ें: Devghar : बाबा नगरी देवघर में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात

टैबलेट से शिक्षकों को मिलेगा डिजिटल शिक्षा का उपकरण

हेमंत सरकार ने शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने के लिए कई कदम उठाए हैं. सरकार अब स्कूलों में अटेंडेंस और अन्य प्रकार की रिपोर्टिंग को ऑनलाइन करने की दिशा में काम कर रही है, ताकि सभी जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो सके. इसके लिए पहली से पांचवी तक के उन स्कूलों के शिक्षकों को टैबलेट दिए जाएंगे, जिनमें कम से कम 30 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. यह कदम राज्य के शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है, जिससे शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभाने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: Giridih : झामुमो महिला इकाई ने वार्ड नंबर 14 में चलाया सदस्यता सह निमंत्रण अभियान

सरकार की योजना को लेकर शिक्षकों में उत्साह

इसके तहत विभिन्न जिलों में शिक्षकों को टैबलेट दिए जाएंगे. पूर्वी सिंहभूम में 1191 शिक्षकों को टैबलेट मिलेगा, जबकि पश्चिमी सिंहभूम में यह संख्या घटकर 1772 हो गई है. इसके अलावा, सरायकेला खरसावां, बोकारो, चतरा, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज, सिमडेगा और रांची सहित विभिन्न जिलों में शिक्षकों को टैबलेट दिए जाएंगे. यह कार्यक्रम शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जारी किया गया है, और इस पहल के तहत शिक्षकों को ई-विद्यावाहनी में बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाने की शर्त पर टैबलेट दिया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version