- आस्था और उमंग से गूंज उठा बाबा धाम, श्रद्धालुओं ने की विशेष पूजा-अर्चना
फतेह लाइव, रिपोर्टर
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा नगरी देवघर में बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की लंबी कतारें लगीं. “हर-हर महादेव”, “बोल बम” और “बम बम भोले” के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजता रहा.
शाम को देवघर में भव्य शिव बारात निकाली गई, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. बारात में डीजे, भूत-प्रेत की आकृतियों और झांकियों ने आकर्षण का केंद्र बना. इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री गणों ने बाबा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की.