भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया, सोनारी गुरुद्वारे में शीश नवाया

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से एनडीए के प्रत्याशी सरयू राय शुक्रवार को व्यस्त रहे. कई लोग उनसे मिलने बिष्टुपुर स्थित कार्य़ालय/निवास पर आए और राजनीतिक विषयों पर चर्चा की.

सरयू राय ने सबसे पहले भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उन्हें प्रणाम किया और उनके योगदान को स्मरण किया.

उन्होंने सोनारी के पंचवटी नगर में भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वह सोनारी स्थित गुरुद्वारा गये, जहां गुरु नानक देव जी महाराज की 555वीं जयंती (प्रकाश पर्व) कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने गुरु नानक देव जी महाराज के गुरुद्वारे में शीश नवाया और लोगों को उनके जीवन से शिक्षा लेने की सीख दी.

इसके उपरांत राय श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, केबुल टाउन गये. वहां उन्होंने ईश्वर को प्रणाम किया और अन्य व्यवस्थाएं भी देखीं. दोपहर में राय को सूचना मिली कि ईचागढ़ से विधायक रहे और संप्रति निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह की माताजी का निधन हो गया है. राय अरविंद सिंह के आवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया.

 

राय से मिलने आज जापानी दूतावास में कार्यरत प्रथम सचिव त्सुबाकीमोतो और जापानी दूतावास में ही कार्यरत राजनीतिक प्रभाग की वरीय सहयोगी कृष्णा मनीष चौधरी ने मुलाकात की. जापानी दूतावास के इन दोनों कर्मचारियों संग श्री राय ने वर्तमान विधानसभा चुनाव पर चर्चा की. इन तीनों के बीच झारखंड की राजनीतिक दशा और दिशा पर भी चर्चा हुई. इन लोगों ने 23 नवंबर के बाद गठित होने वाली सरकार के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. इन तमाम मौकों पर श्री राय के साथ पप्पू सूर्यवंशी, निखार, तन्मय आदि मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version