फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड आंदोलन के पुरोधा, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन जी का निधन झारखंड समेत पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है. जिसकी निकट भविष्य में भरपाई नहीं हो सकती है. उक्त बातें पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के महासचिव सह बागबेड़ा प्रखंड कांग्रेस के पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार पांडे ने कही.
उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन शोषित, वंचित एवं दबे कुचले लोगों की आवाज थे. उन्हीं के आंदोलन की बदौलत आज झारखंड राज्य का सपना साकार हुआ. वे शोषित वर्ग के लोगों के लिए मसीहा के रूप में स्थापित हुए थे. उनके निधन से झारखंड में एक शून्यता आ गई है तथा देश की राजनीति का आंदोलनकारी युग समाप्त हो गया.
गुरूजी ने झारखंड के आदिवासी, गरीब, शोषित और वंचितों के हक और अधिकार के लिए हमेशा संघर्ष किया. उनकी बदौलत ही यहां के लोगों को झारखंड राज्य का सपना साकार हुआ. इस दुख की घड़ी में हम सभी हेमंत सोरेन जी एवं उनके परिवार के साथ हैं.