फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के कल्याण नगर में आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. मंगलवार दोपहर 37 वर्षीय शैलेंद्र साहू को 7-8 युवकों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल शैलेंद्र को तुरंत इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में घायल शैलेंद्र के भाई उपेंद्र साहू ने बताया कि उनकी किराने की दुकान में स्थानीय निवासी राजेश साहू नशे की हालत में आया और उधार सामान मांगने लगा. जब उपेंद्र ने पहले का बकाया चुकाने की बात कही, तो राजेश गुस्से में उलझ पड़ा और थोड़ी देर बाद 7-8 युवकों को साथ लेकर दुकान में आ धमका.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राष्ट्र नव निर्माण के लिए बने भाजपा सदस्य – पवन अग्रवाल
राजेश और उसके साथियों ने उपेंद्र से झगड़ा शुरू कर दिया. शोर-शराबा सुनकर शैलेंद्र साहू मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने की कोशिश की. इसी दौरान झगड़ा कर रहे युवकों ने चाकू से उन पर कई बार हमला कर दिया. घटना के बाद शोर सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. परिजन घायल शैलेंद्र को लेकर पहले सीतारामडेरा थाना पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने शैलेंद्र को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा. उपेंद्र ने बताया कि झगड़ा करने वाले सभी युवकों के पास चाकू था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.