फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में लगातार मतदाता जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन हर तरह के प्रयासों में जुटी है, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर स्विप कोषांग के तत्वावधान में शहर के प्रमुख जुबली पार्क के समीप गोलचक्कर पर विशाल हाइड्रोजन बैलून लगाया गया. इस दौरान जिले के उप विकास आयुक्त समेत तमाम प्रसाशनिक अधिकारीयों ने हाथों में वोट अपील की तख्तीयां लेकर सभी से वोट की अपील की. वहीँ सभी ने मिलकर विशाल हाइड्रोजन बैलून को गोलचक्कर पर स्थापित किया. इस बैलून में 25 मई को वोट देने की अपील की गई है, जो काफी दूर से ही सभी को नजर आएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एक ऐसी मान्यता जहां मन्नतें पूरी होने पर शरीर पर छड चुभो कर 40 फीट ऊंचे बांस से लटकते हैं भोक्ता