फतेह लाइव, रिपोर्टर.

लोकसभा चुनाव के तहत जमशेदपुर में 25 मई को वोटिंग होगी, जिसको लेकर जिला प्रशासन वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे शहर में लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. जिले के उपायुक्त सभी अधिकारियों के साथ पूरे जिले में घूम-घूम कर युवा और बुजुर्ग वोटरों को वोट के प्रति जागरूक कर रहे हैं. पूरे शहर के चौक चौराहा पर सेल्फी प्वाइंट वोटिंग के प्रति बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. दूसरी तरफ शहर में जिला प्रशासन द्वारा उपायुक्त कार्यालय से लेकर साकची आम बागान तक रैली निकाली गई. इस रैली में एनसीसी के कैडेट्स शामिल हों कर शहर के लोगों को वोट के प्रति जागरूक किया, वहीं साकची आमबागान में अधिकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को वोट के प्रति जागरूक किया. शहर में लगातार अधिकारी वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बार एसोसिएशन चुनाव 2024 : मलकीत सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version