जमशेदपुर। जमशेदपुर बार एसोसिएशन चुनाव 2024 के लिए वरीय अधिवक्ता सरदार मलकीत सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. नामांकन प्रपत्र दाखिल करने से पहले उन्होंने कई वरीय अधिवक्ताओं से सलाह मशविरा कर आशीर्वाद प्राप्त किया और उसके बाद समर्थकों के साथ बार लाइब्रेरी पहुंचे. चुनाव पदाधिकारी विष्णु अग्रवाल, सुनील सिंह, मनोज सिंह, रंजन धारी सिंह आदि ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया. सरदार मलकीत सिंह 45 वर्ष से ज्यादा समय से शहर में वकालत कर रहे हैं और अपने व्यवहार कुशलता से वरीय एवं जूनियर वकीलों में काफी लोकप्रियता बना रखी है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया तो गठबंधन होगा फायदा – मो. मिर्जा

इससे पहले कार्यकारिणी सदस्य व सह सचिव रह चुके हैं मलकीत सिंह

वे बार एसोसिएशन में कार्यकारिणी सदस्य एवं सह सचिव पद को सुशोभित कर चुके हैं. पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन दास के कार्यकाल में उनकी कार्यशैली को खूब सराहा गया था. फिर लंबे अंतराल के बाद साथियों की सलाह पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. नामांकन के दौरान पूर्व उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष दिव्येंदु मंडल, बिजेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, मुकेश तिवारी, पीके मिश्रा, अमरेंद्र शर्मा, नंदकिशोर राय, एसएम अख्तर, नरेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह संटी, निशांत कुमार, चंद्र प्रकाश सिन्हा, बसंत तिवारी, शशि रंजन, तरीत कर, कुलविंदर सिंह, राहुल कुमार, मनप्रीत सिंह आदि मौजूद थे.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version