फतेह लाइव, रिपोर्टर.
स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत स्थाई चेकनाकों का देर रात औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने मानगो बस स्टैंड स्थित स्थाई चेकनाका, दो मुहानी पुल सोनारी, बिष्टुपुर-आदित्यपुर चेकनाका, बर्मामाइंस, गोविंदपुर अन्ना चौक, पारडीह आदि चेकनाकों का निरीक्षण कर कड़ाई से वाहन जांच किये जाने का निर्देश प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, अपर उपायुक्त रोहित सिन्हा मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Potka : पुलिस ने देसी शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री सहित 350 किलो जावा महूआ किया नष्ट
वीआइपी वाहनों की भी सघनता से जांच करने का दिया निर्देश
गौरतलब है कि जिला में चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही 29 अप्रैल से 21 स्थाई चेक नाका सक्रिय कर दिए गए हैं. निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा चेकनाका में पंजी संधारण की जांच की गई. साथ ही दो पहिया, चार पहिया, मालवाहक व वीआइपी वाहनों की भी सघनता से जांच करने का निर्देश दिया. विदित हो कि लोकसभा आम चुनाव 2024 घोषित होने के साथ ही जिले में अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला चेकनाका सक्रिय हैं. जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के उपहार का अवैध परिवहन नहीं होने पाये जिससे चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके, इसके मद्देनजर 24×7 छोटे-बड़े सभी वाहनों की गहन निगरानी की जा रही है.