अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

विधानसभा निर्वाचन 2024 की अधिसूचना जारी हो गई है तथा आज से नामांकन भी प्रारंभ है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा 46-पोटका, 47-जुगसलाई, 48-जमशेदपुर पूर्व एवं 49-जमशदेपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय परिसर में विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए उन्होने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय के 100 मीटर परिधि में निषेधाज्ञा लागू है, ऐसे में प्रत्याशी समेत 5 व्यक्ति ही निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय तक जाएंगे । पुराना कोर्ट चौक, समाहरणालय द्वार व आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग किए जाने तथा दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति एवं तैनाती हेतु निर्देशित किया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version