फतेह लाइव, रिपोर्टर.


झारखंड शिक्षा परियोजना पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर की मेजबानी में जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2024- 25 का सफल आयोजन हुआ। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण खेलों का आयोजन शहर के विभिन्न क्रीडा स्थानों पर आयोजित हुए। जिसमें जमशेदपुर स्थित टीनप्लेट स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर -14 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालकों की श्रेणी में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच खेले गए जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी 11 प्रखंडों के टीमों ने भाग लिया। जिसका शुभारंभ पूर्वाहन 9:30 बजे से हुआ और समापन संध्या 5:00 बजे हुआ प्रतियोगिता में 300 से अधिक प्रतिभागी छात्रों ने भाग लिया। मैचों का सफल संचालन जे एस ए के कुशल निर्णायकों के द्वारा संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम जिला के 11 प्रखंडों के लगभग 300 से अधिक प्रतिभागी छात्र खिलाड़ियों ने रोमांच पूर्ण मुकाबले में अपने खेल प्रतिभा का परिचय दिया। फाइनल मैच की समाप्ति के उपरांत बतौर मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर सह जे एस ए के कुशल फुटबॉल प्रशिक्षक अशोक टुडू और गणमान्य अतिथियों के कर कमलों से विजेता उपविजेता और द्वितीय उपविजेता टीम को क्रमशः स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक के साथ प्रमाण -पत्र और विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार, खेल संयोजक श्याम शर्मा, संकुल साधन सेवी संजय कुमार, पीथो सोरेन, वीर प्रताप मुर्मू , सपन महंती, अवनी महंती, गुडरा टुडू, अजय कुमार, मझिया सोरेन, राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी महेश पांडे, तपन वेरा, जनार्दन गोराई , चैताली भगत, खेल शिक्षक रविशंकर गुप्ता आदि का भी योगदान रहा।