• दस्तावेजों के बेहतर रखरखाव और पारदर्शिता पर जोर, अनुशासन में कार्य करने की अपील

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सरकारी कार्यालयों के दस्तावेजों और पंजी-संचिकाओं के उचित संधारण को लेकर बैठक की. बैठक में विभिन्न कार्यालयों के प्रधान लिपिक, लिपिक और स्थापना प्रभारी चंद्रजीत सिंह उपस्थित रहे. उपायुक्त ने कहा कि आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, सीएनसी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर जैसे महत्वपूर्ण रिकॉर्ड का बेहतर रखरखाव और ससमय संधारण अनिवार्य है. इस प्रक्रिया से सरकारी कार्यों में पारदर्शिता बनी रहेगी और जनता को बेहतर सेवा मिल सकेगी.

इसे भी पढ़ें Ranchi : आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते टीम ने चार बच्चों को बचाया, रांची रेलवे स्टेशन पर किया रेस्क्यू

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यालय के दैनिक कार्यों को समय पर निष्पादित करने के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी देने में भी तत्पर रहें. सरकारी कार्यों के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और व्यवहार कुशलता की भी बात कही ताकि सरकार और प्रशासन की छवि पर कोई नकारात्मक असर न पड़े. उपायुक्त ने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने की अपील की कि किसी भी व्यक्ति को कार्यों में कोई भी समस्या न हो और सही जानकारी दी जाए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version