- उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जलापूर्ति योजनाओं और स्वच्छता मिशन पर दी गई दिशा-निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर
उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार, समाहरणालय सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष अनिकेत सचान ने की. बैठक में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की विस्तृत समीक्षा की गई. बैठक के दौरान पोटका के जेई को अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस (श-कॉज) जारी किया गया. जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही बुरुजबनी, गुहियापाल और बेको में वन विभाग से एनओसी प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की बात भी की गई.
इसे भी पढ़ें : Disobeying SSP’s order : परसुडीह थाना की दबंग मुंशी नीतु कुमारी, एसएसपी के आदेश को भी ठेंगा
-
जलापूर्ति योजनाओं पर जोर, एनओसी और बोरिंग कार्यों की निगरानी
बैठक में जमशेदपुर प्रखंड के सात पंचायतों में प्रति पंचायत 10 चापाकल बोरिंग की योजना पर भी चर्चा की गई. इस संदर्भ में रेलवे से एनओसी प्राप्त करने के लिए सभी बीडीओ से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया. कनीय अभियंता को मार्च तक बोरिंग और फिटिंग कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गई. साथ ही, हर घर नल जल योजना (FHTC) से संबंधित पेंडिंग कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए सभी जेई को डाटा एकत्र करने का आदेश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने पीएम पोषण योजना को लेकर की समीक्षा बैठक
स्वच्छता मिशन और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की दिशा-निर्देश
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा भी की गई. सभी शौचालय स्वीकृति आवेदनों को 7 दिनों के भीतर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा, सभी मॉडल गांवों का सत्यापन कर प्रमाण पत्र देने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित की गई. बैठक में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का भी निर्देश दिया गया. इस बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे.