सफेद-पोश बिचौलिए मालामाल, छोटे विक्रेता लाइसेंस लेने के लिए बेहाल

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत टाटा पिगमेंट के समीप जुगसलाई नगर परिषद पार्क में अवैध रूप से बिचौलियों द्वारा लाखों रुपए वसूलकर बिना अनुमति के टेंट लगाकर पटाखा बेचने की तैयारी में है. रेलवे द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण उक्त स्थल को जिला प्रशासन द्वारा डेंजर घोषित किया गया और पटाखे के दुकानों को लाइसेंस निर्गत आरपी पटेल हाई स्कूल मैदान के नाम पर किया गया.

फतेह लाइफ के द्वारा बुधवार को इसे प्रमुखता से प्रकाशित भी किया गया था. उसके बाद भी जिला प्रशासन के कान में जू नहीं रेंग रही है. यह पूरी तरह से रेलवे और जिला प्रशासन को चुनौती देने वाला कार्य हो रहा है. इसमें साफ तौर पर राजनीतिक हस्तक्षेप लग रहा है, जिसके कारण प्रशासन अपना पैर खींच रही है. अब सवाल यह है कि प्रशासन बड़ा या बिचोली? नगर परिषद के सामने या सारा कारनामा होते हुए भी उनकी तरफ से कोई शिकायत जिला प्रशासन को सामने से नहीं की जा रही है.

एक तरफ आप देख सकते हैं जुगसलाई नगर परिषद अंतर्गत आरपी पटेल हाई स्कूल मैदान पूरी तरह से खाली है और दूसरी तरफ आप देख सकते हैं जुगसलाई नगर परिषद पार्क में दर्जनों टेंट बनकर तैयार है. पटाखे सूत्र के अनुसार कल से बिक्री होने वाले हैं. अब यह देखना है कि क्या प्रशासन के कान में सच में जूँ है जो अब निकलेगा कि नहीं. यह देखना बाकी है.

जहां लगनी हैं दुकाने वहां सब साफ

बता दें कि इस मामले को तमाम अखबारों द्वारा प्रमुखता से रोजाना प्रकाशित किया जा रहा है. उसके बाद भी जिला के जिला के उपायुक्त और एसडीओ द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है. अब सब की निगाहें रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन पर टिकी हुई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version