फतेह लाइव, रिपोर्टर.

नेता जी विचार मंच कदमा के अध्यक्ष भोला नाथ गोस्वामी एवं महासचिव मनोज झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि वर्ष 2010 से कदमा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा रहा है एवं वर्ष 2011 में सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा का अधिष्ठापन किया गया है. चूँकि उक्त स्थल मुख्य मार्ग के चौराहे पर है और स्थल पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, चौराहे पर सुगमतापूर्वक आवागमन हेतु उक्त सड़क का चौड़ीकरण किया जाना अनिवार्य हो गया था.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी बधाई, रांची जाकर करेंगे स्वागत – सुधीर कुमार ‘पप्पू’

इसी क्रम में बन्ना गुप्ता द्वारा नेताजी विचार मंच के कमेटी के साथ बैठक कर यह आश्वस्त किया गया था कि भले ही नेता जी सुभाष पार्क थोड़ी छोटी हो जायेगी, परन्तु पार्क का सौंदर्यीकरण कर भव्यता प्रदान की जायेगी. साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को भी भव्यता पूर्वक अधिष्ठापित किया जाएगा. इसी क्रम में सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण नेताजी के प्रतिमा को हटाया गया है. पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा उक्त स्थल का सौंदर्यीकरण, शेड निर्माण एवं नेता जी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा को पुनर्स्थापित कराया जाने का कार्य सुचारु एवं निर्बाध रूप से जारी है.

इसे भी पढ़ें Tata Motors : यूनियन चुनाव की सफलता के बाद अध्यक्ष-महामंत्री के स्वागत का सिलसिला जारी

मंच के लोगों ने सरयू राय पर हमला बोलते हुए कहा कि बन्ना गुप्ता के सामाजिक कार्य को स्वयं के द्वारा किया जाने वाला कार्य बताकर जनता को दिग्भ्रमित ना करें एवं इस तरह की ओछी राजनीति न कर स्वच्छ राजनीति करें एवं क्षेत्र के विकास का कार्य कर जनता को नागरिक सुविधा प्रदान करें तथा जमशेदपुर को उन्नत और प्रगतिशील जमशेदपुर बनाने में भूमिका अदा करें. नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश के आदर्श हैं और हमारी भावनाओं से जुड़े हैं. अतः इस मामले में कोई भ्रामक बातें ना कहें, जिससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुँचे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version