नाम्या फाउंडेशन व गुरुद्वारा साहिब जी टाउन ने संयुक्त रूप से किया आयोजन
Jamshedpur.
नाम्या स्माइल फाउंडेशन, गुरुद्वारा साहिब जी टाउन तथा फोर्टिस अस्पताल कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, जी टाउन बिष्टुपुर स्थित गुरुद्वारा में आयोजित किया गया. इसमें नाम्या स्माइल फाउन्डेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी, प्रधान जी- टाउन गुरुद्वारा बिष्टुपुर प्रकाश सिंह (पप्पी), त्रिलोक सिंह (जनरल सेक्रेटरी) जी टाउन गुरुद्वारा बिस्टुपुर, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, झारखंड स्टेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान शैलेन्द्र सिंह, सीनियर मीत प्रधान चंचल सिंह उपस्थित रहे.
इस स्वास्थ्य शिविर में 268 से ज्यादा लोगों ने जांच करवाई. शिविर की ख़ासियत यह थी कि यह विशेष तौर पर फोर्टिस अस्पताल कोलकाता टीम के सदस्य डॉ. एस जे सिंह, जनरल फिजिशियन डॉ. पंकज कुमार, दंत चिकित्सक डॉ. अफसाना, दंत चिकित्सक डॉ. आर के साह फिजियोथेरेपी, आई टीम- एएसजी आई हॉस्पिटल बिकेश सिन्हा, कैंप प्रबंधक विकास अग्रवाल, शिविर समन्वयक राहुल कुमार, शुगर टेक्नीशियन विजय कुमार, ब्लड प्रेशर टेक्निशियन राजकपूर प्रसाद, व बीएमआई, हाइट, वेट, शुगर टेक्नीशियन ने रोगियों की जांच के लिए उपस्थित थे.
इस जांच शिविर में अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा लोगों की निशुल्क जांच की गई. इस शिविर में पीड़ितों को दवा भी निशुल्क मुहैया कराई गई. जिन मरीज़ों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, उनकी आंखों का ऑपेरशन निशुल्क कराया जाएगा.
नाम्या स्माइल फाउंडेशन व गुरुद्वारा साहिब जी टाउन के द्वारा सभी अतिथियों व चिकित्सकों को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर नाम्या स्माइल फाउन्डेशन से निधि केडिया, इंदरजीत सिंह, सतप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह, मनवीर सिंह, सन्तोक सिंह, धवल सेट, पुर्नेन्दु आचर्या, राहुल तिवारी,अमनजोत सिंह, राजवीर सिंह, सुखवीर सिंह और भी अनेक लोग मौजूद थे.