फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार ने शनिवार को प्रेस बयान जारी उनके नाम (डा. अजय कुमार) से नकली फेसबुक आईडी बनाकर कॉल करने वाले व्यक्ति से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति मेरे (डा. अजय कुमार) का फोटो लगाकर फेसबुक पर नकली आईडी बनाकर कई लोगों को लगातार कॉल कर उनसे पूराने फर्नीचर बेचने की बात कर रहा है. जिसकी शिकायत मुझे लोगों से मिली है. इस संबंध में मैंने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. साइबर थाना प्रभारी ने मुझे आश्वस्त किया जल्द ही उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया जाएगा.

डा. अजय कुमार ने इस प्रकार के फ्रॉड कॉल करने वाले से लोगों से सावधान रहने एवं कॉल आने पर तुरंत नजदीकी पूलिस थाने को सूचित करने की अपील की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version