फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं से रूबरू होने को लेकर शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर ओम प्रकाश आनंद कदमा के शास्त्री नगर और मानगो क्षेत्र के दौरा कर जन संपर्क अभियान चलाया।
जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को समझा। उन्होंने इस दौरान अपने पक्ष में लोगों से मतदान करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह वे चिकित्सक के रूप में लोगों के कैंसर का इलाज करते हैं। उसी प्रकार समाज में फैले कैंसर को भी वे जड़ से मिटाने का प्रयास करेंगे। चुनावी दौरा में डॉक्टर आनंद के साथ उनके सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।