फतेह लाइव, रिपोर्टर.
एनएसएस इकाई एवं डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के द्वारा ” डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती तथा एन.एस.एस इकाई एक परिचय कार्यक्रम” का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ बहुउद्देशीय हॉल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके द्वारा ज्ञान, सद्भावना और राष्ट्रसेवा की भावना को प्रज्वलित किया गया।
महाविद्यालय परिसर में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती तथा एन.एस.एस इकाई एक परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीलू कुमारी और परिमल पाल ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पूजा कुमारी द्वारा प्रेरणादायक हिंदी भाषण से हुई, जिसके बाद नेहा कुमारी ने अंग्रेज़ी भाषण प्रस्तुत कर डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत सृष्टि कुमारी और मुस्कान कुमारी द्वारा महान व्यक्तित्व पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई, जिसे उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने सराहा।
इसके बाद रूपा कुमारी ने भावपूर्ण हिंदी कविता प्रस्तुत की।सेमेस्टर-2 के विद्यार्थियों द्वारा एन.एस.एस लक्ष्य गीत सामूहिक रूप से गाया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में एलिसा और इंशा ने एन.एस.एस का परिचय और उसके उद्देश्यों पर विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद रोहित पोद्दार ने एन.एस.एस कुरुक्षेत्र कैंप के अपने अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया, जो अत्यंत प्रेरणादायक रहा।
डाॅ जूही समर्पिता प्राचार्य ने देश के प्रथम राष्ट्रपति के जीवन से संबंधित कई रोचक घटनाओं को उद्धृत करते हुए सादा जीवन और उच्च विचार के लिए प्रेरित किया. इसी के साथ सफल कार्यक्रम के समापन के बाद धन्यवाद ज्ञापन बेबी रानी जाना ने किया। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। कार्यक्रम की रुपरेखा एन.एस.एस इकाई की प्रोग्राम ऑफिसर पूनम कुमारी ने तैयार की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल एवं शिक्षक गण के साथ ही सहायक सहकर्मी ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
