• बागबेड़ा जलापूर्ति योजना और पाइपलाइन कनेक्शन को लेकर जिला परिषद सदस्य ने की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

आज पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनिल कुमार को जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक के नेतृत्व में पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इस पत्र में प्रमुख मांगें बागबेड़ा जलापूर्ति योजना को जल्द शुरू करने, परसुडीह तिरिलटोला बस्ती में पाइपलाइन कनेक्शन जोड़ने, परसुडीह थाना क्षेत्र के बहुमंजिला फ्लैट्स में पाइपलाइन कनेक्शन देने और विभिन्न स्थानों पर पाइपलाइन से लीकेज होने के कारण सड़क पर पानी बहने की समस्या को शीघ्र सुलझाने की थीं. कार्यपालक अभियंता ने सभी कार्य शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें Giridih : बरगंडा स्थित प्राचीन साईं मंदिर का 29वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने कहा कि यदि गर्मी से पहले इन मांगों का समाधान नहीं किया गया तो विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान मानिक मलिक, संजय सिंह, गोपाल मुखर्जी, मोनू तिवारी, गौरव घोष, राकेश दास, विक्की सोनकर, बिल्टू सरकार और अन्य कई लोग भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version