फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत जवाहर नगर रोड नंबर 16 विशाल मेगा मार्ट के समीप एक तेज रफ़्तार बाइक ने सड़क पार कर रहे राहगीर को टक्कर मार दी. जिससे जवाहर नगर रोड नंबर 12 के आलिशान टावर निवासी मोहम्मद आरिफ गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायल को स्थानीय लोगों की सहयोग से तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नशे में धुत दो युवक काफी तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए आए और टक्कर मार दी. बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों युवक ग़रीब कॉलोनी के सद्दाम और ग़ौसनगर कपाली निवासी इरशाद अंसारी भी जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : 66.9 किलो अवैध गांजा के साथ एक गिरफ्तार