फतेह लाइव, रिपोर्टर.
18 फरवरी को सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में हुई फायरिंग के मामले में अभियुक्त गोलू मछुआ को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर सिटी एसपी मुकेश लुनायत ने जानकारी दी कि आरोपी गोलू और घायल रवि के बीच आपसी रंजिश चल रही थी, जिसे लेकर एक महीने पूर्व भी विवाद हुआ था.
इसी को लेकर 18 फरवरी को देर रात रवि लघुशंका के लिए घर से बाहर निकला. तभी गोलू ने अपने अन्य दो साथियों के साथ फायरिंग कर दी, जिसमे एक गोली रवि के कमर से छू कर निकल गयी थी. जिसकी शिकायत रवि ने दूसरे दिन सोनारी थाना में दर्ज कराई. घटना के बाद एक टीम गठित कर गोलू की गिरफ्तारी की गई, जिसके पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल बरामद की गई. वहीं घटना में शामिल अन्य दो की गिरफ्तारी प्रयास में पुलिस जुट गई है, फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त गोलू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.