फतेह लाइव, रिपोर्टर।

मेंडिड्रेंटी जांच के तहत छाया नगर, चंडी नगर और ह्यूम पाइप जैसे श्रम एरिया की बस्तियों में गैस एजेंसी के लोगों द्वारा किए जा रहे गोरख धंधे का भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने बस्ती में जाकर कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि गैस एजेंसी के लोग केवाईसी के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं साथ ही वह भाजपा और और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार करने में जुटे हुए हैं.

वास्तव में गैस एजेंसी के लोगों को 236 रुपए लेकर तमाम सुरक्षा मानकों के तहत गैस चूल्हे के तमाम उपकरणों की सर्विसिंग करनी है लेकिन , उनके पास कंज्यूमर की लिस्ट तक नहीं है. वे किसी भी घर में जाकर गलत तरीके से पैसे ले रहे हैं और गैस चूल्हे आदि की सही तरीके से जांच भी नहीं कर रहे हैं. स्लम एरिया में अधिकाश उज्जवला योजना के लाभुक निवास करते हैं. गैस कनेक्शन बंद करने की धमकी देकर भयादोहन किया जा रहा है.

इन लोगों में से एक सोनू सिंह नाम का व्यक्ति घर वालों से यह भी कहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में यही सब होगा. इन सब बातों की जानकारी जैसे ही पवन अग्रवाल को मिली वह इंडियन ऑयल के रीजनल ऑफिसर शकील अहमद को फोन पर विस्तृत जानकारी दी. पवन ने मांग की यह भया दोहन बंद हो, सरकारी मानक का पालन किया जाए. उपभोक्ताओ की सूची उपलब्ध की जाए. गैस एजेंसी के कर्मचारी को वैध आई कार्ड उपलब्ध कराया जाए.

उनकी शिकायत पर रीजनल ऑफिसर अहमद ने तत्काल कदम उठाते हुए एजेंसी को जांच रोकने का आदेश दिया. इस तरह पवन अग्रवाल के प्रयास से इन स्लम बस्तियों के लोग गैस एजेंसी के गोरख धंधे से बच सके. पवन के अनुसार जल्द ही बस्तियों में बचे हुए लोगो को उज्जवला योजना के तहत लाफ दिलाया जायेगा. पवन के साथ सतनाम सिंह सते, बिहारी कुमार, विकास दास शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version