Jamshedpur.
सिदगोड़ा स्थित टिनप्लेट 10 नंबर बस्ती कमलेश कौर को दिल की बीमारी के चलते टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार को हृदय गति रुकने से देहांत हो गया और अस्पताल प्रशासन ने पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपने के लिए अस्पताल का (3,31,416 रूपये) पूरा बिल जमा करने का आदेश दिया.
परिजनों के पास इतनी राशि उपलब्ध नहीं थी फिर उन्होंने 150000 लाख रुपए की राशि इकट्ठा की. अभी भी 181416 रुपया बकाया था, जिसको इकठ्ठा करने के लिए परिजन सिख प्रतिनिधि के बोर्ड के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला के पास गए. बिल्ला ने अपने मित्र त्रिलोक सिंह बिट्टू को संपर्क किया. त्रिलोक सिंह बिट्टू ने डॉ अजय कुमार टीम को संपर्क किया और जमशेदपुर के पूर्व एसपी एवं सांसद डॉ अजय कुमार से बिल माफ करवाने हेतु आग्रह किया.
बिल्ला और बिट्टू के अनुरोध पर डॉ अजय कुमार ने परिजनों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए टाटा मोटर्स अस्पताल प्रशासन से बिल माफ करने के लिए आग्रह किया.
अस्पताल प्रशासन ने डॉ अजय कुमार के अनुग्रह पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कमलेश कौर का 156416 (एक लाख छप्पन हजार चार सौ सोलह) का बिल माफ किया और शेष 25000 परिजनों द्वारा दिए जाने के बाद परिजनों को कमलेश कौर का पार्थिव शरीर परिजनों को मिल पाया. इस नेक कार्य के लिए बिल्ला ने ईश्वर से डॉ अजय कुमार की आयु लम्बी करने की प्रार्थना की है.