फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सीनियर विमेंस इंटर जनरल वनडे ट्रॉफी में दुर्गा मुर्मू का सिलेक्शन होने से धनबाद और बलियापुर में खुशी का माहौल है. दुर्गा के कोच
श्रीराम दुबे ने बताया की दुर्गा इस साल झारखंड सीनियर वूमेंस टीम में 20-20 और वनडे टीम की महत्वपूर्ण खिलाड़ी थी. इससे पहले उन्हें ईस्ट जोन टीम में 20-20 में थी, जो फाइनल जीता था. वनडे टीम में सिलेक्शन से काफी गर्व है और उम्मीद करते हैं जनरल टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके झारखंड और अपने गुरु का नाम रोशन करें.

वन डे स्टेट मैच में दुर्गा की काफी अच्छी गेंदबाजी रही. उम्मीद करते हैं कि उसका बैटिंग भी अच्छा हो और अच्छा करके इंडिया टीम में जगह बनाएं. दुर्गा मुर्मू का कहना है कि मैं काफी मेहनत की हूं.  इस टूर्नामेंट के लिए और मेरे गुरु ने हर संभव कोशिश किया है कि मैं अच्छा करूं और इंडिया टीम में जगह बना सकूं. मैं अपने गुरु को निराश नहीं होने दूंगी और अपना 100% अच्छा प्रदर्शन देकर टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश करूंगी.

दुर्गा के कोच श्रीराम दुबे कहना है दुर्गा अच्छा करें और अपना 100% देकर टीम इंडिया में जगह बना सके जो वनडे इंटर जनरल मैचेस होगा वह बड़ौदा में होगा. पहला मैच जो की 30 जनवरी को ईस्ट जोन वर्सेस वेस्ट जोन होगा. एक फरवरी को नॉर्थ जोन वर्सेस ईस्ट जोन होगा. 3 जनवरी को ईस्ट जोन वर्सेस नॉर्थ जोन होगा.  5 फरवरी ईस्ट जोन वर्सेस वेस्ट जोन होगा. 7 फरवरी ईस्ट जून वर्सेस सेंट्रल जोन होगा. दुर्गा के सिलेक्शन से बधाई देने वालों का ताता लग गया है. बधाई देने में अमित पांडे, मनोज दुबे, एसीसी डायरेक्टर अतुल दत्त, अंबुज मंडल, घनश्याम ग्रोवर, रफीक अंसारी, राजकुमार सिंह और काफी बुद्धिजीवों ने बधाई दी और कामना की कि दुर्गा अच्छा प्रदर्शन करके अपने कोच और अपना सपना पूरा करें।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version