फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

शारदीय नवरात्र के पूर्व पूरे देश समेत जमशेदपुर में भी धूमधाम के साथ महाल्या आयोजित की जा रही है. रविवार को महालया के अवसर पर विशेष तौर पर देवी की आराधना की जा रही है. इसी दौरान जुगसलाई दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. जहां महालया गीत से पूरा क्षेत्र गूंज उठा.

सोमवार से जहां शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. वहीं एक दिन पूर्व पूरे देश में महालया के अवसर पर देवी की आराधना की जा रही है. जहां लोग मां दुर्गा की आराधना कर उनके आगमन पर विशेष पूजा अर्चना का आयोजन करते हैं.

इसी क्रम में जमशेदपुर के जुगसलाई दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जहां पारंपरिक परिधान में दुर्गाबाड़ी ट्रस्ट के महिला पुरुष सदस्यों ने महालया गीत के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान सभी ने मां के आगमन के साथ सभी के सुख समृद्धि की कामना की. शम्भू नाथ बोस (ट्रस्टी) ने शहर वासियों को दुर्गापूजा का पर्व शांति ढंग से आनंद लेने की अपील करते हुए नवरात्रि की बधाई दी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version