फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विगत दिनों नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक मीट 2024 (एथलेटिक्स) 16 से 18 फरवरी तक अहमदाबाद गुजरात में आयोजित हुई थी, जिसमें जिला के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। इसी प्रतियोगिता में जिला के हिमांशु कुमार, 16 वर्ष से नीचे आयु बालक वर्ग ऊंची कूद में *स्वर्ण पदक* जीतकर राज्य एवं जिला का नाम रोशन किया।
इसी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में ममता मेरी मुर्मू ने 60 मीटर में चौथा स्थान प्राप्त किया। मंगलवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन में सभी खिलाड़ियों तथा कोच एवं मैनेजर का स्वागत जिला संघ के सचिव रविंद्र नाथ मुर्मू ने स्वर्ण पदक विजेता हिमांशु कुमार को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।
मौके पर जिला संघ के कोषाध्यक्ष आर के बनरा, प्रमुख तकनीकी पदाधिकारी आर के सिंह, सुचिंद्र उपाध्याय कोच चेतन मांझी सोना किस्कू एवं अन्य पदाधिकारीयों के द्वारा कोच मैनेजर एवं सभी खिलाड़ियों का स्वागत पुष्पगुच्छ के साथ संपन्न किया गया।