फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आजसू सुप्रीमो सह पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो का जन्मदिन मनाने शुक्रवार को जमशेदपुर से आजसू नेता उनके विधानसभा क्षेत्र सिल्ली पहुंचे. साथ ही सुदेश कुमार महतो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर उन्हें बधाई और शुभकामनाये दी गई. उक्त अवसर पर पार्टी सुप्रीमो ने सभी का अभिवादन कर स्वागत किया और कहा की आप जैसे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं.
जमशेदपुर से चलकर मेरे जन्मदिन को खास मनाने के लिए आप सभी का आना मुझे सुखद अनुभूति प्रदान करता है. सुदेश कुमार महतो ने सिल्ली स्थित आर्चरी मैदान में जन्मदिन के अवसर पर जिम का उद्धघाटन किया और सभी को जन्मदिन का गिफ्ट दिया और सभी को स्वस्थ्य रहने के लिए खेल से जुड़ने रहने की सलाह दी. जिला समिति के तरफ से जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, ललन झा, विमल मौर्या, अरुप मल्लिक, आकाश सिन्हा, लोरेंस गोश्वामी शिवम सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.