फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2026–28 में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्री मुकेश मित्तल ने आज साकची बाज़ार एवं उसके आसपास के विभिन्न इलाकों में धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाया।
मित्तल ने साकची मानसरोवर लाइन, चक्की लाइन, मिल्स एरिया, रिफ्यूजी मार्केट, कासीडीह एवं स्ट्रेट माइल रोड सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में प्रबुद्धजनों, व्यापारियों, समाजसेवियों एवं स्थानीय मारवाड़ी समाज के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने सभी से अपने पक्ष में मतदान करने का विनम्र आग्रह किया।
जनसंपर्क के दौरान श्री मित्तल ने समाज के बुजुर्गों एवं वरिष्ठजनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया तथा विश्वास दिलाया कि—समाज की उन्नति, एकजुटता एवं विकास के लिए मैं पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करता रहूँगा।
अभियान के दौरान क्षेत्र में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। समाज के अनेक सदस्यों ने स्वेच्छा से श्री मित्तल के प्रति समर्थन जताते हुए उन्हें पुनः अध्यक्ष पद पर देखने की इच्छा व्यक्त की। मित्तल ने कहा कि पिछले दो वर्षों में उन्होंने संगठन को सशक्त बनाने, समाज में समन्वय स्थापित करने तथा प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने की दिशा में लगातार कार्य किया है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे भी वे एकता, शिक्षा, सेवा एवं सामाजिक उत्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
प्रमुख रूप से ये थे उपस्थित
बिमल अग्रवाल, प्रदीप मिश्रा, विजय कुमार गोयल, आकाश शाह, अंकुश जवानपुरिया, लाला मुनका, रतन सहरिया, श्रवण देवुका, मनोज चेतानी, कैलाश केवलका, पवन अग्रवाल (पप्पी), सीए मुकुंद केडिया, सीए विनित मित्तल, पवन अग्रवाल, संजय शर्मा, विनोद अग्रवाल, बिमल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, महेश छपोलिया, अंकित मोदी, श्याम सुंदर अग्रवाल एवं अन्य सदस्य।


