25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर रक्तदान शिविर, सरयू राय ने बैठक कर बांटी जिम्मेदारी
जमशेदपुर।
भाजमो जमशेदपुर महानगर की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में आयोजित हुई. बैठक में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. बैठक में तय हुआ किया की आगामी 13 अगस्त को टिनप्लेट स्थित केबुल सीडब्लुए मैदान में भाजमो के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रत्योगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रत्योगिता में जमशेदपुर महानगर से 16 मंडल से भाग लेंगे. 16 मंडलों से टीम गठित की जाएगी और एक रोमांचक खेल समारोह का आयोजन किया जाएगा. विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा. प्रत्योगिता के सफल आयोजन के लिए भाजमो युवा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा को संयोजक बनाया गया है. प्रत्योगिता का नाम जमशेदपुर पूर्वी विधायक आमंत्रण फुटबॉल प्रत्योगिता तय किया गया. भाजमो गोलमुरी मंडल प्रत्योगिता की तैयारियों की जिम्मेवारी प्रदान की गई है. अमित शर्मा और पी विजय राव की देखरेख में प्रत्योगिता संपन्न होगी. विधायक सरयू राय ने कहा की हमारा प्रयास रहेगी की समय-समय पर खेलकूद के विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन क्षेत्र में हो. फुटबॉल प्रत्योगिता के पश्चात बालिबाल प्रत्योगिता का भी आयोजन हुआ जल्द किया जाएगा. श्री राय ने कहा की सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में छोटे बच्चों के लिए स्वीमिंग पुल का निर्माण किया गया है. हमारा प्रयास रहेगी की क्षेत्र में ओलंपिक स्टैंडर्ड का स्विमिंग पुल बनाए. 10 वर्ष के कम आयु के बच्चो की स्वीमिंग प्रत्योगिता का जल्द आयोजन किया जाएगा. जमशेदपुर में स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने का हमारा प्रयास है.
भाजमो द्वारा आगामी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में सिदगोड़ा सूर्य मंदिर स्थित सोन मंडप में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियों के संबंध में भी चर्चा की गई. बैठक में कहा गया की रक्तदान शिविर में युवाओं की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित हो और यह भी निश्चय किया जाए की 31 अगस्त तक रक्तदाताओं के नाम की सुची उपलब्ध करा दिया जाए. रक्तदान शिविर की एक टीम गठित हो जिसमें स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए इच्छुक लोगो का नाम सुचिबद्ध किया जाएगा. रक्तदान संयोजक राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम विभिन्न मंडल में बैठक कर रक्तदान हेतु लोगो को प्रेरित करने का कार्य करे. सरयू राय ने कहा की हमे देखना होगा की कौन ऐसा व्यक्ति है जिसमें तीन महिना में रक्तदान नहीं किया उन्हें चिन्हित करे, रेयर ब्लड ग्रुप वालों का नाम को सुचिबद्ध करे. सभी को इस अभियान में बढ़चढ़कर कर योगदान देना होगा. किसी साथी को आव्यशक्ता पड़े तो उसे रक्त की व्यवस्था हो.
बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में भाजमो पूर्वी संयोजक अजय सिन्हा, पश्चिम संयोजक मुकुल मिश्रा, मंजु सिंह, राजेश प्रसाद, विकास गुप्ता, सुधीर सिंह, प्रकाश कोया, राजेश प्रसाद, अमित शर्मा, आकाश शाह, पी विजय राव, विनोद यादव, तिलेश्वर प्रजापति, मनोरंजन सिन्हा, प्रेम सक्सेना, कैलाश झा, दुर्गा राव, बिनोद राय, महेश तिवारी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रेम रंजन घोष, प्रसंजीत सिंह, काशीनाथ प्रधान, रचित जयसवाल, नवीन कुमार, अनंत ठाकुर, अनिकेत सावरकर, राजन राजपुत, शुभम विश्वकर्मा, दुर्गेश सिंह, ज्वाला सिंह, आयुष प्रसाद, विजय सिंह, कमल किशोर, राहुल प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.