कांवड़ यात्रा सहित विविध आयोजनों की समीक्षा बैठक संपन्न

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की एक महत्वपूर्ण बैठक मारवाड़ी समाज, काशीडीह के कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में नारी शक्ति विंग का गठन करते हुए संगीता शर्मा को विंग का प्रभारी एवं स्वाति अग्रवाल को सचिव मनोनीत किया गया. यह पहल समाज की महिलाओं को संगठित कर उन्हें सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

बैठक में हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न कांवड़ यात्रा, सहस्त्र जल अभिषेक, एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम की समीक्षा की गई. सभी आयोजनों को व्यापक जनभागीदारी एवं अनुशासित संचालन के लिए सराहा गया, और आगामी आयोजनों को और भी प्रभावशाली बनाने हेतु आवश्यक सुझाव साझा किए गए.

इस अवसर पर सम्मेलन के मुकेश मित्तल ने कहा की नारी शक्ति के बिना कोई भी सामाजिक संगठन पूर्ण नहीं हो सकता. नारी शक्ति विंग का गठन मारवाड़ी समाज की प्रगति में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा. हमारी कोशिश है कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर हम सेवा, संस्कार और समर्पण की भावना को आगे बढ़ाएं. बैठक में जिला महासचिव प्रदीप मिश्रा, मारवाड़ी समाज काशीडीह सुरेश अग्रवाल, अंकित मोदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन संगीता शर्मा ने किया.

बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से समाज में महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ आगामी योजनाओं की दिशा तय की.

बैठक में प्रमुख रूप से सदस्यों में मनोज चेतानी, श्याम गोयल, विजय कुमार गोयल, निर्मल पटवारी, श्याम सुंदर अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, गंगा खेमका, उषा शर्मा, मेनका शर्मा, कैलाश केवालका, सुनीता अग्रवाल, संजय शर्मा, संजय भोलीका, संतोष माहेश्वरी, बबीता अग्रवाल उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version