फतेह लाइव, रिपोर्टर
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार को तेरेंगा निवासी बीमार झामुमो कार्यकर्ता सुखलाल किस्कू को देखने पहुंचे. मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत तेरेंगा ग्राम निवासी झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता सुखलाल किस्कू कई सप्ताह से बीमारी से पीड़ित हैं. तेंरेंगा पंचायत अध्यक्ष सुनील किस्कू के द्वारा खबर पाकर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार को बीमार सुखलाल किस्कू को देखने उसके घर पर पहुंचे. सुखलाल किस्कू की पत्नी एवं पुत्र ने बताया कि आर्थिक कमजोरी के कारण अब तक घर पर ही खटिया पर पड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : नेत्रहीन विद्यालय अजीडीह में डालसा ने मनाया विश्व ब्रेल दिवस
इस दौरान मंत्री रामदास सोरेन ने परिजनों को आर्थिक सहयोग किया एवं कल तक सुखलाल को सदर अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराने एवं उन्हें अवगत कराने का निर्देश झामुमो कार्यकर्ताओं को दिया. इस मौके पर झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी गौरांग माहली, जिला कार्यकारिणी सदस्य लोबीन सबर, तेरेगा पंचायत अध्यक्ष सुनील किस्कू, महेश्वर किस्कू, मागात किस्कू सुनाराम मुर्मू व अजित हांसदा आदि मौजूद थे.