रेल एसपी ने किया खुलासा, कहा जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी












फतेह लाइव, रिपोर्टर।
टाटानगर रेलवे स्टेशन से गत 14 दिसंबर की रात को माता पिता के साथ सो रही आठ माह की बच्ची की चोरी हो गई थी। उसे एक कार में उठाकर ले जाया गया था। इस घटनाक्रम ने रेल प्रशासन की नींद उड़ा दी थी, क्यूंकि गत साल जुलाई माह में इसी तरह एक बच्चा गायब हो गया था, जो आज भी अनसुलझी पहेली बनी हुई है। इस मामले को रेल पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और
रेल थाना टाटानगर में काण्ड सं0 – 120/23, दिनांक 16 दिसंबर को धारा-363/370(3) भा०द० वि० के तहत दर्ज किया गया और तत्काल जांच शुरु की गई।
काण्ड के अनुसंधान के क्रम में ऋषभ कुमार झा. पुलिस अधीक्षक, रेल जमशेदपुर के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक (मु०), रेल जमशेदपुर, हिमांशु चन्द्र माझी के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक – सह थाना प्रभारी, गुलाम रब्बानी खाँ के नेतृत्व में गठित छापामारी दल द्वारा लगातार प्रयास के क्रम में घटना में प्रयुक्त वाहन का लोकेशन के आधार पर संलिप्त अपराधकर्मी तक पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस की सक्रीयता एवं दवाब के कारण अपराधकर्मी द्वारा 08 माह के अपहृत बच्ची को गम्हारिया क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वाली एक महिला को देकर फरार होने की बात बताई गयी है, जिसे कल दिनांक 19 दिसंबर को थाना प्रभारी गम्हारिया के सहयोग से गम्हारिया निर्मल पथ से गठित टीम के सदस्यों के सहयोग से बरामद किया गया है।
बुधवार को रेल एसपी ऋषभ झा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि टीम ने बहुत अच्छा कार्य किया है। पुलिस के दबाव के कारण ही बच्ची बरामद हो पाई है। अब आरोपी और कार की भी पहचान हो गई है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आसपास ऐसे बच्चा चोरी के मामलों को भी टोह ली जा रही है। पूछताछ में उनमें भी सफलता मिलने की उम्मीद है।
छापामारी दल में ये थे शामिल
निरीक्षक सह थाना प्रभारी, रेल टाटा गुलाम रब्बानी खां, पु०अ०नि० ज्योति लाल रजवार, पु० अ०नि० जितराम उराँव, महिला स०अ०नि० शकिलां खातुन, आरक्षी मन्द्र कुमार, बलराम कुमार, बिद्युत कुमार मिश्रा, जितेन्द्र कुमार, धनपति गोप, विलियम सुन्डी, वरुण कुमार शर्मा, जम्बुवति कुमारी।