फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बारीडीह गुरुद्वारा साहिब में गुरु नानक देव जी का 554 वां प्रकाश पर बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाया गया। श्री अखंड पाठ के भोग के उपरांत बीबा प्रभजोत कौर, बीबा जेसिका कौर और बीबा तरनजीत कौर ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। हजारों की संख्या में लोगों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेक शुकराना अदा किया और श्रद्धा के साथ लंगर ग्रहण किया।

इस मौके पर बहादुर बागान निवासी परमजीत सिंह एवं चरणजीत कौर की डॉक्टर पुत्री बीबा रजनीश कौर को गुरु घर की ओर से सिरोपा भेंट किया गया।

प्रिंसिपल जसवीर कौर गिल कमलजीत सिंह गिल, झामुमो बीबी कमलजीत कौर गिल, प्रधान कुलविंदर सिंह, चेयरमैन करतार सिंह एवम मोहन सिंह, महासचिव सुखबिंदर सिंह, राजेंद्र सिंह तरसिक्का, अवतार सिंह सोखी, साधु सिंह, सविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह गिल, बलदेव सिंह, पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, गुरचरण सिंह, महेंद्र सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान दविंदर कौर देबा, महासचिव दलजीत कौर, निर्मल कौर, सतनाम कौर, नरिंदर कौर आदि सेवा में लगे हुए थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version