फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल का टाटानगर स्टेशन. यहां टिकट दलाल कई सदियों से भोले भाले यात्रियों को ठग रहे हैं. कई टिकट दलाल साइड हो गए हैं और ऑन लाइन व्यापार कर रहे हैं, तो कुछ मेन काउंटर में सक्रिय हैं. सुबह से रात तक उनकी सक्रियता देखते ही बनती है. गुरुवार के अंक में फतेह लाइव ने कौन है नया टिकट दलाल शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की थी. जहां रात्रि समय टाटानागर स्टेशन के आरक्षण काउंटर में पत्थरों से दबे हुए सेंकड़ों आरक्षण फार्म दिखाए गए थे. वहां एक भी आदमी नहीं था. लेकिन सुबह वह फॉर्म की खेला अंदर केंद्र तक क्या सेटिंग होती है. यह एक एक कर्मचारी के मोबाइल का सीडीआर निकालकर तय हो सकता हैं. इससे भी ऊपर कई खुलासे फतेह लाइव करेगा.

खैर उस खबर को देखकर आम यात्री जो इस खेला से त्रस्त थे. उन्होंने डीआरएम को ट्वीट कर दिया. इस मामले में रेल मंडल के व्यस्त और सुलझे हुए डीआरएम ने संज्ञान ले लिया है और जांच के आदेश कर दिए हैं. अब देखना यह है कि आम जनता को यहां क्या नई सुविधा बनाई जा रही है. सूत्रों के अनुसार यहां पुराने काउंटर की तर्ज पर टोकन सिस्टम प्रणाली स्थापित करने के आदेश हो गए हैं. इससे टिकट दलालों पर लगाम तो कसेगी लेकिन सीसी जैसे रेल को बदनाम करने वाले शब्द कभी समाप्त नहीं होंगे. आपको आज के अंक में पहले ही आइसक्रीम का राज बता चुके हैं, जिससे सेकेंड एंट्री गेट में विभाग की खिल्ली कई सालों से उड़ रही है. एजेंसी के लोगों से जुड़े तार भी खोले जायेंगे.

ये भी पढ़ें : Tatanagar Station : कौन है नया टिकट दलाल, सांठ गांठ, सुबह 8 बजे आइसक्रीम के लिए है प्रसिद्ध, अभी ठंड, चिटफंड भी खेला रहा

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version