फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय कुमार ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि भाजपा अपनी हार की डर से घबरा गई है. उनके नेताओं के दिमाग खराब हो गए हैं इसलिए विभिन्न समाज के प्रति अपशब्दों का प्रयोग कर रहे है. उन्होंने बीजेपी के अधिकृत फेसबुक आइडी से मुखी समाज के संबंध किए गए पोस्ट को शर्मनाक बताते हुए इनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही. अजय ने कहा कि बीजेपी के फेसबुक आइडी से किए गए पोस्ट से मैं बहुत आहत हूं. ऐसे घृणित विचारों का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है. इसकी भर्त्सना करता हूं.

डा.अजय ने कहा कि बीजेपी को किसी समाज और गरीब लोगों से कोई मतलब नहीं, उन्हें हर कीमत पर केवल सत्ता चाहिए. बीजेपी के फेसबुक पर किया गया पोस्ट उनके दोहरे चरित्र को उजागर करता है. मुखी समाज हमारे समाज के अभिन्न अंग है उनके खिलाफ इस प्रकार के पोस्ट करना कहीं ना कहीं उनके घृणित मानसिकता को दर्शाता है. कोई यदि बीजेपी को बोट नहीं देगा तो क्या वो राष्ट्र विरोधी हो जाएगा यह कैसी सोच है. बीजेपी के फेसबुक पोस्ट से साबित हो गया कि बीजेपी गरीब एवं पिछड़ी जाति विरोधी है. इसलिए कांग्रेस द्वारा लगातार पिछड़ी जाति जनगणना कराने जाने की मांग को टालती रहती है, क्योंकि बीजेपी उनका भला नहीं चाहती. उल्लेखनीय है कि बीजेपी के अधिकृत फेसबुक आइडी ‘भाजपा पूर्वी विधानसभा’ से एक पोस्ट किया गया है. जिसमें जमशेदपुर मुखी समाज को गद्दार और राष्ट्र विरोधी शक्ति को बढ़ावा देने वाला कहा गया है. यह भी लिखा गया है कि बीजेपी को मुखी समाज की वोट की जरुरत नहीं.

डा. अजय कुमार ने कहा कि सरकार एवं चुनाव आयोग को पत्र लिख कर इस प्रकार सामाजिक संरचना को तोड़ने वाले विचारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे. ताकि समाज में विभेद पैदा करने वाले विचार एवं पोस्ट पर अविलंब रोक लग सकें, एवं पोस्ट करने वालों को जेल भेजा जाए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version