फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों में रायशुमारी जारी है. इसी बीच शनिवार को बीजेपी ने झारखंड की 66 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. इसमें जमशेदपुर पूर्वी और रांची सीट पर कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी सिख को आगे करेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसके बाद जमशेदपुर के सिख खासा नाराज हो गए हैं. 

सेंट्रल सिख नौजवान सभा के सक्रिय सदस्य रणजोत सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए फतेह लाइव न्यूज के माध्यम से सिखों को आह्वान किया कि अब एकजुट होने का समय आ गया है. जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी विस सीट पर योग्य सिख उम्मीदवार को उतारकर उन्हें जिताने का काम होना चाहिए. यहां सालों साल राजनीतिक दलों ने सिखों का केवल इस्तेमाल किया है. लेकिन अब वक्त है सिखों को अपना हक लेने की, ताकि वह चुनाव जीतकर समाज की आवाज बन सकें.

इसके इतर सिख समाज में नाराजगी इस कदर देखी जा रही है कि सोशल मीडिया में वह अपनी नाराजगी जाहिर करने लगे हैं. समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले को निर्दलीय उम्मीदवार उतारे जाने की जिच करने लगे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version