फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है और गुरुवार की शाम पांच बजे के बाद चुनावी प्रचार थम गया. जिला प्रशासन ने भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने को लेकर कमर कस लिया है. गुरुवार शाम जिले के निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं जिले के एसएसपी ने तमाम तैयारियों को मीडिया के समक्ष रखा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि जिले भर के इवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है, जहां पुलिस बल तैनात है. शुक्रवार को सभी पोलिंग पार्टी को कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम मशीनों के साथ रवाना किया जायेगा. जिले भर के सभी पोलिंग बूथ में जिला पुलिस, अर्ध सैनिक बल एवं स्पेशल फोर्सेस की तैनाती की गई है. अति समवेदनशील इलाके हैं उनपर विशेष निगरानी की जा रही है.
25 मई के शाम तक रहेगा ड्राइ डे
गुरुवार शाम से लेकर चुनाव संपन्न होने तक जिले को ड्राई जोन घोषित कर दिया गया है, साथ ही साथ तमाम होटलों मे भी जांच की जाएगी ताकि चुनाव में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो और शांतिपूर्वक तरीके से जिले में मतदान हो सके. चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी अन्नय मित्तल और एसएसपी कौशल किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 5:00 बजे के बाद किसी भी प्रकार का राजनीतिक गतिविधि एवं प्रचार नहीं होगी. वहीं बाहरी कार्यकर्ता और नेता शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. नियमों का पालन नहीं करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर में छिनतई गैंग एक्टिव, महिलाओं को बना रहे निशाना, सिदगोड़ा में वृद्धा से चेन की छिनतई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मंगाया गया अतिरिक्त सुरक्षा बल
उन्होंने यहा भी जानकारी दी कि चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा जो मतदाताओं को मतदाता रशीद दी जाती है उसमें किसी प्रकार की चुनाव चिन्ह या प्रत्याशी का फोटो नहीं रहेगा. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम कर लिया गया है अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगाया गया है. वही पोलिंग बूथ में भी व्यापक पुलिस बल मौजूद रहेंगे इसके अलावा किसी प्रकार के गतिविधि होने पर क्यूआरटी टीम भी मौजूद रहेगी जो संबंधित स्थल पर पहुंचकर स्थिति पर काबू करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव को लेकर अब तक सीसीए के तहत 18 मामला दर्ज किए गए है जिसमें से सात को तड़ी पार कर दिया गया है.