दो नई सदस्यों को दिलाई गई क्लब की सदस्यता, सामाजिक कार्य करने पर दिया जोर
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
इनर व्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने 10 जनवरी को अंतराष्ट्रीय इनर व्हील दिवस के मौके पर दलमांचल में वनभोज का आयोजन किया। इस मौके पर क्लब की अध्यक्षा पापिया चटर्जी एवं सदस्यों ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही दो नये सदस्यों नीता सिंह एवं अरूणा सिंह को क्लब की सदस्यता के लिए डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा ने शपथ दिलाई।
क्लब के सभी सदस्यों ने दिनभर वनभोज का खुब आनन्द लिया। क्लब के नये सदस्यों को पास्ट प्रेसिडेंट अमिता सिन्हा ने क्लब के उद्देश्यों और गतिविधियों से अवगत कराया। साथ ही प्रेसिडेंट पापिया चटर्जी ने इनर व्हील डे के महत्व पर सबको जानकारी दी। सभी ने स्वादिष्ट भोजन और खेलों का आनंद लिया।
इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्रा, पी० पी० अमिता सिन्हा, पी० पी० उर्वशी वर्मा अध्यक्ष पापिया चटर्जी सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।