फतेह लाइव, रिपोर्टर.

ERC भुवनेश्वर NCTE इंस्टिट्यूट के द्वारा आज स्वच्छता अभियान के तहत एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें टीचर एजुकेशन से संबंधित सभी महाविद्यालयों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन के सचिव गौरव कुमार बचन, प्राचार्य के साथ-साथ सभी व्याख्याताओं ने हिस्सा लिया और स्वच्छता से संबंधित जो बातें बताई गई, उस पर अमल करने का निर्णय लिया।

इस अभियान को शिक्षा मंत्रालय के द्वारा निर्देशित किया गया था, जिसमें स्वच्छता पर आधारित विशेष अभियान 3.0 पर बात की गई। सचिव गौरव कुमार बचन ने स्वच्छता पखवाड़ा मनाने की दिशा में योजना बनाई। साथ ही पंच प्राण और स्वच्छता से संबंधित शपथ भी ली गई। इस बैठक में सभी टीचर एजुकेशन महाविद्यालय को निर्देश दिया गया कि वह स्वच्छता पखवाड़ा चलाएं और अपने आसपास के परिसर को साफ करें और दूसरों को भी स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। सभी शिक्षकों ने स्वच्छता की शपथ ली।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version