जमशेदपुर।


पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार गुड़ाबांदा थाना अंतर्गत कन्यालुका तथा मुसाबनी थाना अन्तर्गत टेरेंगा में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी की गई. छापामारी के क्रम में विभिन्न ब्रांड के अवैध विदेशी शराब एवं पश्चिम बंगाल में बिक्री हेतु अधिकृत बियर बरामद कर जब्त किया गया. एक अवैध शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा एक अवैध शराब बिक्रेता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. एक अन्य छापामारी में बागबेड़ा थाना अंतर्गत गांधीनगर से एक अवैध शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
ये शराब हुई जब्त
विदेशी शराब:-23.76 लीटर
बियर:- 25.95 लीटर (For sale in west Bengal only)
महुआ शराब:- 20 लीटर