Jamshedpur.
पूर्वी सिंहभूम के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ लगातार छापामारी की जा रही है. इसी क्रम में मुसाबनी थाना अंतर्गत मुसाबनी C लाइन तथा जादूगोड़ा थाना अंतर्गत रातमोहन में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी की गई. इस दौरान शराब माफिया भागने में सफल हो गए. आबकारी टीम ने अवैध शराब बरामद कर जब्त की है. वहीं, तीन अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया. कार्रवाई में KingFisher beer 650ml (For sale in West Bengal only)- 48 पीस (31.2 लीटर) एवं महुआ शराब 60 लीटर बरामद की गई. आबकारी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version